याद आती है हमारी पहली मुलाकात,
जब जागे थे हमारे प्यार भरे जज़्बात।
उस दिन अचानक आपका हमसे यू टकरा जाना,
दो पलो के लिए ही मगर आपका हमारे सामने आना,
वो हमारा हिचकिचाना और आपका हमे देख मुस्कुराना,
फिर वो हमारा शर्मा जाना और आपकी यादों में खो जाना,
क्या होता है प्यार हमने उसी हसीन पल में था जाना।
याद आती है हमारी दुसरी मुुलाकात,
जब हुई थी हमारी सहमी सी बात।
हमने घबराते हुए आपसे आपका नाम पूछ लिया,
आपने भी हमें शरमाते हुए अपना नाम बता दिया।
शरमाते घबराते समझ लिए थे एक दूसरे के जज़्बात,
बातो बातो में अपने हाथों में लिया था आपका हाथ,
और वही से शुरु हो गयी थी हमारे प्यार की पहली बात।।
याद आती है हमारी अगली मुलाकात,
मोहब्बत सी पूर्णिमा की वो रात।
आपने तो आँखें भी ना मिलाई थी,
हमे देख कर तो स्वप्न परियां भी शर्मायी थी,
जुगनुओं ने भी हमे देेख कर अपनी शरारतें दिखाई थी।
भूल कर भी नही भूल सकता मै वो हसीन रात,
क्योंकि वही से हुई थी हमारे पहले प्यार की शुरुआत।।
याद आंती है हमारी सारी मुलाकाते,
और प्यार भरी हमारी सारी बाते।
नितीश कुमार
Nitish kumar
Chhhaaa gya bhai tu toh...
ReplyDeleteDhanyawad bhai 🙏💕
DeleteWah!!! Kya baat h???
ReplyDeleteJi, yahi baat h😄 btw tysm 🙏💕
DeleteAwsmm
ReplyDeleteThanks 🙏💕
DeleteKiski yaad aati h???
ReplyDeleteBas someone special 🙏💕
Delete