Saturday, May 25, 2019

सूरत हादसा

Surat fire incident
सुूरत हादसा

वो इतिहास लिखने की नींव रख रहे थे,
वो इतिहास बन के रहा गए।
वो किसी हादसे का नही,
प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो गए।।

सूरत हादसे में मारे गए बच्चे और शिक्षक को भावपूर्ण श्रदांजलि। उनकी आत्मा को न्याय और शांति मिलने की कामना करता हूं।

क्या हुआ था?

मई 24, 2019 के दुपहर गुजरात के सूरत में 4 मंजिला तक्षिला कॉम्प्लेक्स में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। आग लगने के वक़्त वहाँ कक्षा 11 की गणित की कोचिंग क्लास चल रही थी जिसमे 40-45 बच्चे पढ़ रहे थे। आग से बचने के लिए कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने ऊपर से छलांग लगा दी । हादसे में 23 बच्चो समेत अध्यापक की मौत हो गयी। हादसे में प्रशासन की लापरवाही पाई गई।

No comments:

Post a Comment